माइक्रोसॉफ्ट का एज (Edge) ब्राउजर , गूगल क्रोम को देगा टक्कर

माइक्रोसॉफ्ट का एज (Edge) ब्राउजर ,
गूगल क्रोम को देगा टक्कर :-

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Edge ब्राउजर को नए Chromium से स्विच करने का प्लान करीब एक साल पहले अनाउंस किया था और कंपनी अब गूगल को टक्कर दे सकती है।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपग्रेडेड ब्राउजर का स्टेबल वर्जन तैयार कर लिया है, जिसे ऑटोमैटिक अपडेट्स की मदद से करोड़ों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स के लिए क्रोमियम बेस्ड Edge ब्राउजर रोलआउट किया जा रहा है। विंडोज 10 यूजर्स को ऑटोमैटिक अपडेट्स की मदद से नया ब्राउजर मिलने वाला है। कंपनी की ओर से कई सपॉर्ट आर्टिकल्स पब्लिश किए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि यह अपडेट विंडोज 10 के वर्जन 1803 से लेकर 2004 तक वर्जन वाले यूजर्स को मिलेगा।

क्रोमियम बेस्ड वेब ब्राउजर Edge का स्टेबल रिलीज जनवरी में ही तैयार हो गया था लेकिन कंपनी ने इसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बंडल ना करने का फैसला किया। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट का नया Edge ब्राउजर प्रिवेसी पर फोकस्ड है और प्रिवेसी कंट्रोल के अलावा परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी टूल्स भी नए ब्राउजर में ऐड किए गए हैं। ये सभी टूल्स नए विंडोज 10 अपडेट का पार्ट होंगे।

माइग्रेट हो जाएगा डेटा:-
कंपनी की ओर से सपॉर्ट डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि क्रोमियम बेस्ड Edge ब्राउजर अब पुराने Edge की जगह लेगा, जो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही यूजर्स को दिया जा रहा था। माइकोसॉफ्ट की ओर से कहा गया है कि लेगेसी Edge ब्राउजर में मौजूद पुराना डेटा अपडेट होने के साथ ही नए ब्राउजर पर आ जाएगा। यूजर्स को अपने सेव पासवर्ड्स से लेकर फेवरेट बुकमार्क्स तक के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

गूगल क्रोम जैसे फीचर्स:-
माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट का नया ब्राउजर गूगल क्रोम को टक्कर देगा। Edge ब्राउजर का स्ट्रक्चर भी गूगल क्रोम ब्राउजर से मिलता-जुलता है। इसके इंटरफेस को भी काफी आसान और स्मूद बनाया गया है। इसके अलावा फेवरेट्स, सेटिंग्स, अड्रेसेज और पासवर्ड्स को बाकी डिवाइसेज के साथ Sync करने का ऑप्शन भी यूजर्स को इसमें मिलेगा। खास बात यह है कि सभी क्रोम एक्सटेंशंस भी माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर में इंस्टॉल किए जा सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुशेश्वरस्थान :मिथिला नगरी दरभंगा के धार्मिक महत्व का प्रतीक

मोबाइल चोरी होने पर क्या करे ?

अपने चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ़ने के लिए क्या करें/How to find your phone