फेसबुक:-What Is Facebook In Hindi

फेसबुक:-What Is Facebook फेसबुक दुनिया का एक बहुत बड़ा सोशल प्लेटफार्म है जहाँ लोग अपनी सोशल लाइफ को शेयर करते हैं |आजकल हर जनरेशन में यह बहुत पोपुलर है | फेसबुक मे लगभग 85 करोड़ यानि 850 million एक्टिव मेंबर्स (members) है ,और पर डे इसमें लाखो नये लोग जुड़ते हैं | सीईओ और फाउंडर:- यहाँ मैं आपको बता दू उस सक्श का नाम है Mark Zuckerberg जो की पुरे विश्व के सबसे (Popular social networking site Facebook) के Founder और CEO हैं फेसबुक के बारे विस्तार से जानकारी :- यह इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। यह फेसबुक इंकॉ. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है। इसके प्रयोक्ता नगर, विद्यालय, कार्यस्थल या क्षेत्र के अनुसार गठित किये हुए नेटवर्कों में शामिल हो सकते हैं और आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था। कॉलेज ...