सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना :- 
यह आपकी छोटी बच्ची के लिए बहुत ही फ़ायदे मंद केन्द्र सरकार की योजना है |
इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति 10 साल से छोटी बच्ची के​ लिए SSY अकाउंट खोल सकते हैं | या किसी एक अकाउंट होल्डर के नाम पर एक की सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojna) खोला जा सकता है |

जरुरी दस्तावेज़ :-
सुकन्या समृ​द्धि अकाउंट खोलने के लिए, बच्ची का ब​र्थ सर्टिफिकेट (Berth Certificate) और अभिभावक के जरूरी कागजात देना होता है. कोई भी व्यक्ति अधिकतम दो बेटियों के लिए यह अकाउंट खोल सकता है. हालांकि,अगर किसी परिवार में जुड़वा बेटियों का जन्म होता है तो वहां पर दो से अधिक सुकन्य समृ​द्धि अकाउंट खोले जा सकते हैं |


सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम:-
एक वित्तीय वर्ष के दौरान किसी एक अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है | वहीं, एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये है. इसका मतलब है कि किसी एक अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में आप अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये और कम से कम 250 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति गलती से इस खाते में एक 1.5 लाख रुपये से अधिक जमा कर देता है यह रकम ब्याज के ​लिए नहीं कैलकुलेट किया जाएगा. साथ ही इस रकम को डिपॉजिटर्स के खाते में रिटर्न कर दिया जाएगा. इस खाते में 15 साल तक डिपॉजिट किया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम:-
मौजूदा समय में इस अकाउंट पर सरकार 8.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. इस पर ब्याज को हर माह 5 तारीख से लेकर माह के अंत तक जो भी न्यूनतम रकम होगी, उसी के हिसाब से कैलकुलेट किया जाएगा. हर वित्तीय वर्ष के बाद अकाउंट में ब्याज को क्रेडिट कर दिया जाएगा.सुकन्य समृ​द्धि अकाउंट को बच्ची के अभिभावक या माता/पिता 18 साल की उम्र तक संचालित कर सकते हैं. जैसे ही बच्ची की उम्र 18 साल हो जाएगी, वैसे ही बच्ची जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा कर इस खाते का संचालन कर सकती है |

सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम 2019 मैच्योरिटी:-
यह अकांउट खोलने की तारीख से लेकर ठीक 21 साल बाद मैच्योर हो जाएगा. मान लीजिए कि आप अपनी बच्ची के इस सुकन्या समृद्धि अकाउंट को 1 अप्रैल 2020 को खोल रहे हैं तो यह 31 मार्च 2041 को मैच्योर हो जाएगा |
21 साल पूरा होने के बाद इस अकाउंट को बंद किया जा सकता है. इसके लिए अकाउंटहोल्डर को एक एप्लीकेशन देना होगा. साथ ही स्टैम्प पेपर पर डिक्लेयरेशन साइन करने कर भी जमा करना होगा. इसमें उम्र प्रमाण भी देना होगा |
इस अकाउंट को ही शादी की तारीख से एक माह पहले नहीं बंद किया जा सकता है. साथ ही अगर इस समय नहीं बंद किया जाता है तो शादी की तारीख के तीन माह के अंदर ही इस अकाउंट को बंद करना होगा |

मैच्योरिटी पर अधिकतम कितनी रकम:-
मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से अगर हर वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा किया जाता है तो इस पर आपके द्वारा जमा किया गया कुल रकम 45,44,820 रुपये होगा. हालांकि, यह अकाउंट 21 साल पूरे होने के बाद मैच्योर होगा |
ऐसे में अकांउट पर जमा किए गए रकम पर ब्याज मिलता रहेगा. 21 साल तक यह रकम ब्याज के साथ बढ़कर करीब 73 लाख रुपये हो गया है. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याज केंद्र सरकार हर तिमाही में तय करती है. ऐसे में मैच्योरिटी तक ब्याज दर में कई बार बदलाव हो सकते हैं |
मुझे पूरा यकींन है कि आपको हमारा ए ब्लॉग़ अच्छा लगा,तो हमारे साथ  ऐसे ही बने रहे |

                                          धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेक्स(Sex):आईये कुछ बात करते हैं-

फेसबुक:-What Is Facebook In Hindi

हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व /Importance Of Mobile Phone in our life...