संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट का एज (Edge) ब्राउजर , गूगल क्रोम को देगा टक्कर

चित्र
माइक्रोसॉफ्ट का एज (Edge) ब्राउजर , गूगल क्रोम को देगा टक्कर :- सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Edge ब्राउजर को नए Chromium से स्विच करने का प्लान करीब एक साल पहले अनाउंस किया था और कंपनी अब गूगल को टक्कर दे सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपग्रेडेड ब्राउजर का स्टेबल वर्जन तैयार कर लिया है, जिसे ऑटोमैटिक अपडेट्स की मदद से करोड़ों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स के लिए क्रोमियम बेस्ड Edge ब्राउजर रोलआउट किया जा रहा है। विंडोज 10 यूजर्स को ऑटोमैटिक अपडेट्स की मदद से नया ब्राउजर मिलने वाला है। कंपनी की ओर से कई सपॉर्ट आर्टिकल्स पब्लिश किए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि यह अपडेट विंडोज 10 के वर्जन 1803 से लेकर 2004 तक वर्जन वाले यूजर्स को मिलेगा। क्रोमियम बेस्ड वेब ब्राउजर Edge का स्टेबल रिलीज जनवरी में ही तैयार हो गया था लेकिन कंपनी ने इसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बंडल ना करने का फैसला किया। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट का नया Edge ब्राउजर प्रिवेसी पर फोकस्ड है और प्रिवेसी कंट्रोल के अलावा परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी टूल्स भी नए ब्राउजर में ऐड किए