संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अरे वाह! अब WhatsApp से होगा आपका गैस सिलेंडर बुक

चित्र
अब आप दोस्तों और घरवालों से चैटिंग करते हुए अपना Gas Cylinder भी WhatsApp से ही बुक करा सकते हैं | देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने गैस उपभोक्ताओं के लिए नई  सुविधा  शुरू की है.......... लोगों के हाईटेक होने के साथ ही अब कंपनियां भी अपने आपको ग्राहकों के बेहद करीब रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ट्रैवल पोर्टल और होम अप्लायंस कंपनियों द्वारा व्हाट्सऐप पर सेवाएं उपलब्ध कराने की बात तो आपसे सुनी ही होगी. अब इस कतार में गैस सिलेंडर कंपनियां भी आ गई हैं. जी हां, अब आप दोस्तों और घरवालों से चैटिंग करते हुए अपना गैस  सिलेंडर भी व्हाट्सऐप से ही बुक करा सकते हैं. भारत पेट्रोलियम ने शुरू की व्हाट्सऐप बुकिंग सेवा:- देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने गैस उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है. हमारे सहयोगी  zeebiz.com  के अनुसार अब आप वाट्सऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. व्हाट्सऐप पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा पूरे देश में शुरू की गई है. भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के देशभर में 71 मिलियन से अधिक गैस उपभोक्ता ह